रात्रि को चैक पोस्ट पर जाते समय आगुचा माइंस के सिक्योरिटी गार्ड पर हमला,गाड़ी में तोड़फोड़,3 लोगो पर मामला दर्ज।
तीनो आरोपियों को शांति भंग में किया गिरफ्तार।
शाहपुरा
शाहपुरा हिंदुस्तान जिंक आगुचा रामपुरा माइंस में कार्यरत गणपत सिंह पुत्र लाल सिंह रावत निवासी खोडमाल थाना टाटगढ़ जिला ब्यावर हाल सिक्योरिटी गार्ड आगूचा माइंस ने फुलिया कलां थाने में 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की 26 अप्रैल को मध्य रात्रि 2:45 बजे करीब माइंस के सेक्युरिटी गार्ड गणपत सिंह खेड़ा पलोला सिक्योरिटी पोस्ट चेक करने के लिए जा रहा था।तभी रास्ते में राजेंद्र पुत्र रामधन जाट व उसके चार अन्य साथियों ने गाड़ी रुकवा कर लाठी पत्थरों से हमला कर दिया जिससे हाथ पर चोट आई तथा गाड़ी में काफी नुकसान हो गया।रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है उक्त घटना के संबंध में राजेंद्र पुत्र रामधन जाट सुरेंद्र पुत्र देवकरण जाट रघुवीर पुत्र रंगलाल जाट निवासी और खेड़ा पलोला को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े सेलो फाउंडेशन का सुखा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत पेरवा तालाब का पुनर्जीवन