कौशाम्बी
जनपद के थाना चरवा अंतर्गत प्रार्थी ताराचंद्र साहू पुत्र सावल दास बलीपुर टाटा निवासी है। प्रार्थी की शादी तीन वर्ष पहले शिल्पा गुप्ता पुत्री बब्बू गुप्ता निवासी आलमचन्द्र से शादी हुई थी। प्रार्थी की पत्नी का गलत संबंध रजनीश कुशवाहा पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम सझिया थाना चरवा जनपद कौशाम्बी से है।
न्यायालय के आदेश के बाद प्रार्थी अपने पत्नी को ससुराल बुलाने गया तो प्रार्थी की पत्नी समेत उसके माता-पिता व भाई गाली गलौज कर मारापीटा उसके बाद मुझे कहा कि यहाँ से भाग जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार डालूंगा। अब हमारी लड़की तुम्हारे साथ नही जाएगी। प्रार्थी की पत्नी उपरोक्त अपने प्रेमी के साथ जीवन व्यापन करने लगी है। न्यायालय के आदेश को उन्होंने उलंघन कर प्रार्थी को डर है कि भविष्य में मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या न कर दें। जिनका सहयोग मेरी पत्नी के माता-पिता और भाई करते है। अगर मेरी पत्नी मेरी हत्या करवा देती है, तो उसकी जिम्मेदारी उनके पूरे परिवार वालों की होगी। अतः प्रार्थी ने बताया कि मैं लड़की को अपने घर बुलाकर रखना चाहता हूँ। जिससे प्रार्थी ने कौशाम्बी के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
यह भी पढ़े आगरा फतेहपुर सीकरी अपडेट, फतेहपुर सीकरी की दरगाह में कामाख्या मंदिर का दावा