News

मददगार वेलफेयर फाउण्डेशन की प्रेरणा से ग्राम पंचायत में पक्षियों के लिए परिंडे लगायें

आज NGO की मुहीम पर पुण्यार्थ कार्य के लिए परिंडे लगाए साथ ही पक्षियों के लिए रोज पानी उपलब्ध कराने के लिए जिमेदारों को जिम्मेदारी सौंपी लोगो को

 

बर मारवाड़

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

गर्मी को देखते हुए मददगार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान चालू किया

मन्दिर, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगाए

झुंठा ब्यावर / रायपुर -बर ब्यावर जिले के बर ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र चौहान के सानिध्य में मददगार वेलफेयर फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए । वैशाख ज्येष्ठ मास के दिनों तेज धूप के कारण जल स्रोतों में भारी पानी की कमी होती है इस गर्मी को देखते हुए मददगार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान चालू किया जिसके तहत ग्राम पंचायत परिसर तथा अन्य जगह मन्दिर, स्कूल, सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगाए है आज बर में फाउंडेशन के कार्यकर्ता की तरफ से मुक पक्षियों के लिए पानी के परिंडे ‌लगाये गये परिंदे लगाकर पुण्यार्थ व सेवार्थ कार्य किया गया लोगो को पशु पक्षियों जानवरो की सेवा के लिए जागरुकता हेतू कार्यक्रम आयोजित किया

Picsart 24 05 21 16 17 41 551फाउन्डेशन के सचिव राकेश चौहान ने बताया की सभी के सहयोग से आज NGO की मुहीम पर पुण्यार्थ कार्य के लिए परिंडे लगाए साथ ही पक्षियों के लिए रोज पानी उपलब्ध कराने के लिए जिमेदारों को जिम्मेदारी सौंपी लोगो को सेवार्थ कार्य हेतू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगो को प्रेरित किए । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र चौहान , धर्मवीर कीर , सचिव राकेश चौहान , यासीन मोहब्बत,सहित एनजीओ के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

One Comment

  1. I think other website proprietors should take this web site as an model, very clean and wonderful user genial style and design, as well as the content. You are an expert in this topic!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button