हाईवे के किनारे बेहोशी की अवस्था में पड़ी मिली महिला
- छिबरामऊ
रविवार की सुबह ग्राम प्रेमपुर के निकट मां भगवती फ्लोर मील के पास बने दुकान के सीढ़ियों पर एक महिला बेहोशी की हालत तथा अर्धनंग अवस्था में पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया।
पुलिस ने उसे सौ शैया अस्पताल में पहुंचाया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढिपारी निवासी गौरव पुत्र ताराचंद ने बताया कि ग्राम प्रेमपुर के पास एन एच 34 जीटी रोड के किनारे उनका एक मकान व बीज की दुकान है। रविवार की सुबह लगभग 6 बजे वह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि एक महिला बेहोशी की हालत तथा अर्धनंग अवस्था में दुकान की सीढ़ियों पर पड़ी हुई है। उन्होंने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान गिरेंद्र सिंह को तथा उन्होंने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजीव कटरा ने महिला को उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया और महिला द्वारा मिली जानकारी पर उसके परिजनों को बुला लिया। यहां परिजनों ने बताया कि उस महिला को दौरे की बीमारी है। उसे कही भी और कभी भी दौरा पड़ जाता है। हालांकि महिला जिला एटा क्षेत्र की निवासी है और यहां कैसे पहुंची तथा अर्धनंग अवस्था में होने का कारण किया है इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने आराम मिलने पर महिला से पूंछताछ कर उसके परिजनों के साथ भेज दिया।