Short News

महिलाए बनेगी आत्म निर्भर,आई क्यू स्पोर्ट फ्यूचर एजुकेशन द्वारा सेंटर का किया शुभारंभ

 – बर मारवाड़

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – बर ग्राम में पाली रोड़ पर आई क्यू स्पोर्ट फ्यूचर एजुकेशन सिस्टम एनजीओ के द्वारा महिलाओ व बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए तीन महीने का सिलाई का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षण के शुभारंभ के मौके पर आई क्यू स्पोर्ट फ्यूचर एजुकेशन सिस्टम के प्रोजेक्ट मैनेजर कमल सोनगरा सहित अतिथियों की मौजूदगी में फीता काटकर सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर आई क्यू स्पोर्ट फ्यूचर एजुकेशन सिस्टम के प्रोजेक्ट मैनेजर कमल सोनगरा,अध्यक्ष युद्धवीर सिंह लौटोती, सीटीओ दिलीप धामिया पिपलिया,सीटीओ चेतन चौहान निंबोल,सीटीओ पूजा भाटी के अलावा शीतल कुमारी,मंजू मिश्रा,भगवती कंवर नाथावत,पत्रकार संघ ब्यावर जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान,अनिल खींची इत्यादि सहित सिलाई सीखने वाली महिलाएं और बालिकाएं मौजूद रही।


यह भी पढ़े 

पिंजरा पोल व मंगलेश्वर महादेव गौशाला मादा का निरिक्षण व भौतिक सत्यापन किया

अन्तर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर AIMA शाखा पाली ने किया हवन, मांगी खुशहाली


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

Back to top button