लोकसभा चुनाव 2024Newsभीलवाड़ा न्यूज

महिला श्रमिक मतदाताओं ने रैली निकाल कर मतदान का दिया संदेश

भीलवाडा पेसवानी

लोक सभा आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी एवं मतदाता जागरूकता के तहत निर्वाचन विभाग की स्वीप गतिविधियों में सहायक रिटर्निंग अधिकारी निरमा विश्नोई एवं स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा के निर्देश पर स्वीप कला जत्था शाहपुरा के अशोक कुमार शर्मा, दिनेश जांगीड़, शिव चरण शर्मा, कैलाश कोली, भगवान गोस्वामी एवं भगवती जीनगर आदि ने फुलिया खुर्द एवं प्रतापपुरा ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को निर्भीक और बिना किसी दबाव के शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया।

नरेगा महिला श्रमिक मतदाताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए फुलिया खुर्द पंचायत भवन से मुख्य चौराहे तक रैली निकाल कर महिलाओं और सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान महादान का संदेश दिया तथा देश के लोकतंत्र में महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी मतदाताओं ने निर्वाचन विभाग के मतदाता जागरूकता संदेश को घर घर पहुंचाने के लिए इस मुहिम से जुड़कर गांव को मतदाताओं प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सुनिता शर्मा, राजेश सैनी, कनिष्ठ लिपिक गोपाल कुमावत, नारायण लाल, बीएलओ नंद लाल सनाढ्य,अजीज, रमेश लुहार, गरिमा,काली देवी, मांगीं देवी जाट,ममता गुर्जर सहित कई मतदाता उपस्थित थे।


  • यह भी पढ़े 

भारतीय जनता पार्टी से दामोदर अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया

भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस झूंठ और लूट की जननी, कांग्रेसियों का राम ही निकल गया

पनोतिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया प्रदर्शन 

सुमेरपुर: बसंत में बिजली लाइनों में शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग, करीब 2 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

लोकसभा चुनाव 2024, निर्वाचन आयोग की सोशल मीडिया पर पैनी नजर, हटवाए 5 फेक वीडियो


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button