सादड़ी में पीपी चौधरी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी
सादड़ी लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में मुंह मीठा कर आतिशबाजी की
- सादड़ी
पाली लोकसभा चुनाव में पी.पी. चौधरी की लगातार तीसरी बार जीत की खुशी में भाजपा युवा नेता नरेश ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देवी देवताओं दर्शन पूजा अर्चना कर देसी घी के लड्डू का भोग चढ़ाया व सादड़ी केआखरियां चौक में नरेंद्र मोदी बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए तथा भव्य आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी।
ओझा ने बताया कि स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचला राम मेघवाल, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया वह मुंह मीठा कराया साथ ही भव्य आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया गया। विधायक राणावत ने भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
पीपी चौधरी के जीत के इस जश्न मौके पर भाजपा नेता एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गणेश बावरी, पालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट, पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी व घीसू लाल जाट भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा युवा अध्यक्ष नारायण देवासी पार्षद संजय बोहरा मांगीलाल माली घीसूलाल चौधरी किसान नेता भीमाराम चौधरी मांगीलाल सगरवंशी पन्नालाल माली सुरेश रावल मानसिंह भदोरिया दिनेश त्रिवेदी नारायण लोहार सहीत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।