श्रमिकों को मिली “महेश आरोग्य किट” की सौगात
माहेश्वरी समाज द्वारा जीवन रक्षा के लिए किट वितरण सराहनीय कदम- निधि माहेश्वरी
- भीलवाड़ा 20 मई
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा रीको एरिया पुर रोड स्थित सेव लोन सल्ज प्राइवेट लिमिटेड पर श्रमिकों के लिए हृदय घात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट का निशुल्क वितरण का शुभारंभ भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर विधिवत किया गया.
इस अवसर पर संस्थान कि डायरेक्टर निधि माहेश्वरी ने माहेश्वरी समाज द्वारा जीवन रक्षा के लिए महेश आरोग्य किट का वितरण सराहनीय कदम बताया साथ हि समाज ने हमें किट वितरण का मौका दिया जिसके लिए धन्यवाद आभार जताया ,रिको क्षेत्र में सर्व समाज के श्रमिकों के लिए छठ्ठा शिविर लगाकर हृदय घात से बचाव के लिए निशुल्क1500 महेश आरोग्य किट वितरण किए गए
किट वितरण कार्यक्रम प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि रीको एरिया में तीन अलग-अलग क्षेत्र में शिविर लगाकर सुरेश कोगटा, राधा किशन सोमानी, प्रदीप बल्दवा के सौजन्य से रीको क्षेत्र में श्रमिकों को 5000 महेश आरोग्य किट निशुल्क वितरण करने की सौगात दी.
इस अवसर पर दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी, राधाकिशन सोमानी, भीमराज सोमानी, संजय पेड़ीवाल नंदू झवर,देवेंद्र सोमानी,अशोक बाहेती, ओम गट्यानी, सत्येंद्र बिरला, रमेश राठी, केदार गगरानी,संजय जागेटिया, सुशील मरोटीया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी , राजेंद्र कचोलिया,लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा, दिलीप तोषनीवाल, सुरेश बिरला लक्ष्मी नारायण काबरा,सुरेश जाजू सीए निधि माहेश्वरी,सीए रुचि सोमानी, वैदेही माहेश्वरी ने महेश आरोग्य किट का वितरण किया।