Crime NewsShort Newsशाहपुरा न्यूज
रायला में नकली पार्टस बेचते युवक गिरफ्तार, नकली टाटा जेन्यून डेफ 21 बाल्टियां जप्त
जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
रायला पुलिस ने लाम्बिया कला नेशनल हाईवे पर एक होटल पर एक व्यक्ति द्वारा एक कम्पनी के नकली सामान बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके पास से नकली टाटा जेन्यून डेफ 20 लीटर की कुल 21 बाल्टीयां जप्त है.
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रायला थानाधिकारी बछराज चौधरी को सूचना मिली कि टोल प्लाजा लाम्बिया कलां के पास स्थित चौधरी होटल के बाहर टाटा मोटर्स लिमिटेड के नकली पार्टस एक व्यक्ति द्वारा बेचे जा रहे है। सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। जहां कंवरा राम पिता पूनमा राम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी होडू थाना सिणधरी जिला बाडमेर हाल चौधरी होटल लाम्बिया कलां थाना रायला को कोपी राईट अधिनियम के तहत पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया तथा उसके पास से 21 बाल्टी नकली टाटा जेन्यून डेफ 20 लीटर की रखी हुई नकली बाल्टियां बरामद की।
यह भी पढ़े संचिना ने चित्रकार राठौड सहित प्रतिभाओं का किया सम्मान
One Comment