लोकसभा चुनाव 2024News

अनुपस्थित एवं न्यून प्रगति वाले 4 बीएलओ को नोटिस जारी कर मांगा गया स्पष्टीकरण

लोकसभा चुनाव-2024, मतदाताओं को घर-घर जाकर दी जा रही वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप - मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित, मतदाता मार्गदर्शिका का भी हो रहा वितरण

लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में घर-घर जाकर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा है।

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मुक्ता राव ने वोटर स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ सहित अन्य नियोजित कार्मिकों को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान श्रीमती राव ने स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि मतदाता अपना मतदान करें साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

वहीं, हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सरिता शर्मा भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहीं हैं। डॉ. सरिता शर्मा ने बताया कि गुरुवार तक हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 16 हजार 997 वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं 53 हजार 616 वोटर गाइड का वितरण किया जा चुका है। बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही मतदाताओं को मोबाइल में सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल एवं वीएचए जैसे महत्वपूर्ण एप का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

एआरओ डॉ. सरिता शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए एवं न्यून प्रगति वाले बीएलओ श्री हर्ष शेखावत (भाग संख्या-1), श्री मोहन लाल शर्मा (भाग संख्या-130), श्रीमती शबाना खान (भाग संख्या-154) एवं श्री देवा गुर्जर (भाग संख्या-198) को नोटिस जारी कर आगामी कार्यदिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए पाबंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button