NewsReligiousखास खबर

श्री रघुवीर जी के अवधपुरी में प्राण-प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है के साथ घर-घर अक्षत वितरण अभियान शुरु

सादड़ी। आगामी 22जनवरी को अयोध्या स्थित राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त अयोध्या से आए अक्षत वितरण का अभियान नगर में शुरु हो गया। नगर के विभिन्न वार्डों में संपर्क टोलियां घर घर जाकर अक्षत वितरण कर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दे रहे हैं।

 

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समिति के विजय सिंह माली व धीरज राजपुरोहित ने बताया कि वार्ड नं 20 में श्रीरघुवीर जी के अवधपुरी में प्राण-प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है के गीत के साथ शिवलाल राईका, पुखराज राईका, गोविंद मीणा, श्रवण माली, भंवरलाल गोयल, मोहनलाल माली, बगदाराम राईका, जगदीश श्रीमाली, हीरालाल जाट, प्रभुलाल माली, भगवान लाल जाट, जीवाराम राईका, छगन राईका, मुकेश सवंशा की टोली ने घर घर संपर्क कर अक्षत देकर निमंत्रण दिया।

इससे पूर्व वार्ड की बैठक आयोजित की गई जिसमें श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त वार्ड में विभिन्न आयोजन करना तय किया गया।इस अभियान को लेकर वार्ड में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी प्रकार वार्ड नं 30 में मगाराम हिंगड़, विनोद मेघवाल, जोगेंद्र चोयल, सवाराम देवासी, दिनेश चोयल, कैलाश मेघवाल, मोहित प्रजापत, छगन प्रजापत, नरेश हिंगड़, शांति माली,उमा मालवीय,रामूबाई जाट, रेखा, पूजा, रतनो बाई प्रजापत, हस्तुबाई ने घर घर संपर्क कर अक्षत देकर श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया।

वार्ड नं 3 में कांतिलाल गेहलोत के नेतृत्व में इंदिरा माली, सोनु, विधि व वैभव ने घर घर संपर्क किया। इसी प्रकार अन्य वार्डों में भी अक्षत वितरण अभियान शुरु हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक अपने प्रांत में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

 

Back to top button