News

उदयपुर एयरपोर्ट का होगा काया कल्प,विकास एवं विस्तार के लिए 145 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

अब उदयपुर के डबोक महाराणा प्रताप हवाई अड्डे का होगा काया कल्प, उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाने की मंजूरी दी है। इस भूमि के अधिग्रहण पर लगभग 83.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जो उदयपुर नगर विकास न्यास द्वारा वहन की जाएगी।

सीएम गहलोत द्वारा दी गई इस स्वीकृति से उदयपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा में सुगमता होगी। यह भूमि उदयपुर एयरपोर्ट के निकटतम चार गांवो डबोक, घणोली, दुस डांगीयान एवं भदेसर से अधिग्रहित की जाएगी निजी खातेदारी की यह भूमि अधिकांश रूप से नगर विकास न्यास, उदयपुर के पेराफेरी क्षेत्र में है।

आपको बता दे की इससे पहले एयरपोर्ट सलाह समिति ने एयरपोर्ट को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौप चुके है, समिति की मांग पर ही सीएम गहलोत ने यह फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button