Crime News

कपासन कस्बे में तीन दिन पहले हुई नकबजनी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार,आभूषण व नगदी बरामद

कपासन कस्बे में तीन दिन पहले हुई नकबजनी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार करीब पांच लाख के आभूषण व नगदी बरामद

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने कस्बा कपासन मे हुई नकबजनी की घटना का त्वरित तीन दिन में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल सोने चांदी के आभुषण व नगदी करीब पांच लाख रूपये कीमत की बरामद की है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कस्बा कपासन में तीन दिन पूर्व नारायणलाल पुर्बिया के सुने मकान से दिन में करीब 11-12 बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुस कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के आभुषण व नगद रूपये चुराकर ले गये। जिनकी कीमत नगदी सहित करीब 5 लाख रुपये है। जिस पर थाना कपासन द्वारा एफआईआर दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू की गई थी।
एएसपी बुगलाल मीणा, वृताधिकारी कपासन लाभुराम विष्नोई के सुपरविजन में एसएचओ गजेन्द्रसिंह पुनि के निर्देषन मे गठीत टीम एएसआई विक्रमसिंह, हैडकानि सुरपालसिंह कानि.जितेन्द्र, शेतानसिंह व दिनेष द्वारा तकनिकी रूप व मुखबीर की सहायता सें आसुचना संकलित कर संदिग्ध पूर्बिया मोहल्ला कपासन निवासी 20 वर्षीय गोपाल पुत्र नानालाल पुर्बिया पर लगातार निगरानी रखी गयी, जिस पर गोपाल पुर्बिया की गतिवीधीयां संदिग्ध पायी जाने से गोपाल पुर्बिया को डिटेन कर थाने पर लाये व मनोवैज्ञानिक ढंग से गहनता से पुछताछ करने पर गोपाल पुर्बिया द्वारा घटना कारित करना बताया। गोपाल पुर्बिया को गिरफ्तार कर आगे की जांच पूरी की गई एवं न्यायालय कपासन मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी की निशादेही से घटना की तस्दीक कर चोरी हुआ माल सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी गोपाल पूर्बिया से प्रकरण के सम्बन्ध में पुछताछ व जांच जारी है।

बाली के कुलदीप शर्मा होंगे युवा आक्रोश महाघेराव डेगाना विस प्रभारी

मुख्यमंत्री जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में इन्होंने जीता एक लाख का पहला, 50 हजार दूसरा, 25 हजार का तीसरा प्राइज

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button