Religious
करबला के शहीदों की याद में मनाया मातमी पर्व मोहर्रम

- बाली
पैगम्बर हजरत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे हजरत इमाम हसन हुसैन सहित करबला के शहीदों की याद में मातमी पर्व मोहर्रम अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।
नगर में शनिवार की रात को मोहर्रम के धार्मिक आयोजन के तहत आस्था के प्रतीक मोहर्रम के साथ रात शाम-ए-गरीबां (कत्ल की रात) मनाई गई। ढोल ताशो के साथ मोहर्रम को इमाम बाड़े से जुलूस निकालते हुए प्रताप चौक पर लाया गया। जहां यूवाओ ने करतब दिखाए वही से देर रात जुलूस के साथ इमाम बाड़े तक लेकर गए। वही रविवार की सुबह पुनः ढोल ताशो के साथ जुलूस निकालते हुए मोहर्रम को इमाम बाड़े से प्रताप चौक पर लाया गया।इस मौके पर मोहर्रम के लाइसेंसदार और सैकड़ों मोमिन मौजूद रहे।विभिन्न स्थानों पर शर्बत पिलाया गया।