कार्यक्रम एल्बम: संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता – नथमल गांधी

- खुडाला फालना
विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर खुडाला फालना का वार्षिकोत्सव (प्रेरणा) हर्षोल्लास से संपन्न
संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता है, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी देशभक्त और राष्ट्रसेवक बन सके। यह विचार आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली के उपाध्यक्ष नथमल गांधी ने व्यक्त किए। वे विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक, खुडाला फालना के वार्षिकोत्सव समारोह ‘प्रेरणा’ में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्या भारती विद्यालय न केवल शैक्षणिक शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि शारीरिक शिक्षा, योग, संगीत, संस्कृत एवं नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हैं। आज ऐसे ही विद्यालयों से पढ़े बालक देश के विभिन्न ऊंचे एवं जिम्मेदार पदों पर आसीन होकर समाज और राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।
देखे कार्यक्रम के एल्बम
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, ओम व मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक भैरोंसिंह गुर्जर (मारवाड़ जंक्शन) मुख्य अतिथि, समाजसेवी नरसिंह पंवार (फालना), सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्यामसुंदर वैष्णव (फालना), नगरी पालिका अध्यक्ष ललिता शाह, समाजसेवी वीरेंद्रसिंह फौजदार (फालना), संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाली के डॉ. कन्हैयालाल शर्मा, मुख्य वक्ता नथमल गांधी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष हरिपाल शर्मा (अध्यक्ष, प्रबंध समिति फालना) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मां भारती की वंदना “अभिनंदना…” से किया गया। शिशु वाटिका के नन्हें-नन्हें भैया-बहिनों ने “अकड़म-बकड़म बंबे बोल…” और “जब से बड़े हुए हैं हम…” कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। भैया-बहिनों द्वारा आसन, योग, प्राणायाम, पिरामिड और घोष का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।
सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों में “झल्ला रे…”, “पूजन दो गणगौर” और “गुड़लों घूमे ला जी घुमेला…” जैसे राजस्थानी लोकनृत्यों ने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत कर दिया। सामूहिक गीत “सरहद तुझे प्रणाम…” और “कोई चलता पद चिन्हों पर…” की प्रस्तुतियों ने जनसमूह को भारत माता की जय के जयकारे लगाने को प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त रानी अहिल्याबाई होलकर पर आधारित नाटिका ने न्याय की देवी अहिल्याबाई के जीवन चरित्र व जनकल्याण के कार्यों को दर्शाया। व्यसन मुक्त दृश्य नाटिका द्वारा युवाओं में फैलती नशे की लत की गंभीरता को उजागर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. भैरोंसिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदर्श विद्या मंदिर के भैया-बहिनों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बचपन की यादें ताजा कर दीं। इन बच्चों में प्रारंभ से ही ऐसे गुण विकसित हो रहे हैं जो भविष्य में उन्हें राष्ट्रभक्त और जिम्मेदार नागरिक बनाएंगे।
कार्यक्रम में कक्षा 10वीं, 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा तथा सहशैक्षिक गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त भैया-बहिनों को भैया मोहित भाटी की स्मृति में समिति उपाध्यक्ष धनपत भाटी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष अंकित राठौड़ ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं व्यवस्थापक विरमराम परिहार ने विद्या भारती के लक्ष्य को पढ़कर सभी के समक्ष रखा। प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने सभी अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। भैया-बहिनों के कार्यक्रमों से प्रभावित होकर कई भामाशाहों ने विद्यालय के लिए पांच कंप्यूटर एवं सहयोग राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली जिला समिति से व्यवस्थापक जयचंद गोलेछा, कोषाध्यक्ष जयरामदास वैष्णव, सचिव सुरेश कुमार मालवीय, संपर्क प्रमुख चंद्रशेखर मुनोयत, स्थानीय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष प्रवीण भाई पटेल, जोधाराम चौधरी, नारायण सिंह राजपुरोहित, गणपत चौधरी, हरीश सुथार, विजयसिंह सिसोदिया, जगदीश चौधरी, फूलेश प्रजापति, किकाराम चौधरी, रामकिशोर गोयल, प्रो. भजनलाल विश्नोई, व्याख्याता सूर्यनारायण, प्रधानाचार्य हीरालाल कुमावत (बाली), हालूराम देवासी (सेवाड़ी), विनोद शर्मा (बेडल) सहित अनेक आचार्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इनमें पोमाराम, किरणसिंह, हुकमसिंह, हितेश कुमार, सुरेश कुमार, गणपत, दिनेश कुमार, प्रकाशचंद, रमेश कुमार, पूराराम, नेताराम, लक्ष्मण, अनीषा, सपना, मनीषा, प्रियंका, भावना, निकिता शर्मा, मंजू सुथार, सुंदर कुमारी, वंदना राव, ललिता सहित अनेक अभिभावक, पूर्व छात्र, प्रबुद्धजन एवं नगर के सैकड़ों दर्शकगण शामिल रहे।
कार्यक्रम का आभार स्थानीय समिति अध्यक्ष हरिपाल शर्मा ने व्यक्त किया तथा मंच संचालन बहिन लिसा सोनी एवं आचार्य किरण सिंह ने किया। कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और संस्कारयुक्त शिक्षा के महत्व को भलीभांति प्रस्तुत किया।