Breaking News
कोसेलाव पुलिस चौकी परिसर में किया पौधरोपण
सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के कोसेलाव गांव स्थित पुलिस चौकी परिसर में रविवार को पौधरोपण किया गया । पर्यावरण प्रेमी मांगीलाल ने बताया कि श्रावण सुदी चौदस के शुभ अवसर पर पुलिस चौकी परिसर में हरित राजस्थान संदेश के तहत 11 पौधे लगाए गए । जिनमें गुलर , कनेर , करंजी आदि प्रकार के पौधे शामिल हैं । इस मौके कांस्टेबल भंवरलाल मीणा , कमलेश बोस सहित ग्रामीण दिनेश पुरी गोस्वामी, पर्यावरण प्रेमी मांगीलाल प्रजापत मौजूद रहे । इधर , मातर माताजी मंदिर परिसर में भी पौधे लगाए गए ।
Utterly pent subject matter, Really enjoyed looking at.