News
गोडवाड चेरिटेबल ट्रस्ट ने वनवासी कल्याण परिषद में बांटे गर्म कंबल
स्थानीय जनकल्याण को समर्पित गोडवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट ने बेड़ा स्थित वनवासी कल्याण परिषद आश्रम में अध्यनरत बालको को गर्म कंबल बांटे है।
अचलाराम देवासी ने बताया कि गोडवाड चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक विक्रम सिंह सोलंकी ने वनवासी कल्याण परिषद आश्रम बेडा में सभी विद्यार्थियों को गर्म कम्बल कराई।
इस अवसर पर रतन सिंह बेडा, अचलाराम भाटून्द, सखाराम बेडा आदि नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने गोडवाड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के इस कार्य की खुब खुब अनुमोदना की है।
उल्लेखनीय है कि विक्रमसिंह सोलंकी कारसेवा समिति के भी अध्यक्ष है। सोलंकी जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वही धर्मात कार्य में भी हमेशा अग्रसर रहते हैं। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोलंकी ने गांव गांव जाकर सभी कारसेवको का अभिनंदन समारोह आयोजित किया था।
यह भी पढ़े सरस्वती विद्या मंदिर की गतिविधि : शिशु नगरी बाल मेला का आयोजन