जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजस्थान प्रदेश की कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमे विस चुनाव को लेकर काफी गहन विचार विमर्श और मंत्रणा की गई.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजस्थान के नेता सुरेन्द्रसिंह बारवा ने कहा कि समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण एकमत से शरद पवार के साथ तन मन धन से खड़े रहेंगे ऐसा संकल्प लिया गया व सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया.
आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मांग पर राजस्थान प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में अगर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार गठबंधन होगा तो गठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा और जिस भी विधानसभा में पार्टी चुनाव लड़ेगी उसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के सभी नेता गण व कार्यकर्ता गण कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और तन मन धन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुनः मुख्यमंत्री बनाने में पुरी ताकत से पार्टी कार्यकर्ता जुड़ेंगे। अन्यथा पार्टी के पदाधिकारियों का मत है की अगर गठबंधन नहीं होता है तो पार्टी राजस्थान में बहुत से विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारने का मानस बना रही है, आगामी सितंबर माह में पार्टी पाली जिले में सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला कार्य समितियों, विधानसभा कार्यकर्ताओं के सुझावों को सुनने के लिए एक जिला स्तर की बैठक रखी जाएगी, ऐसी बैठक हर जिले में रखी जाएगी। उसके बाद संभाग वार प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ता गण व पदाधिकारीयों से संभाग के प्रभारी व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एक एक पदाधिकारी से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे उसके बाद ही पार्टी के सिर्फ नेतृत्व से मार्गदर्शन लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी, आज की बैठक प्रदेश संयोजक श्री प्रकाश जोशी के नेतृत्व में रखी गई जिसमें सह संयोजक मोहम्मद अजमल टोंक,रुघाराम चौधरी प्रदेश महासचिव, मुकेश सुंदेशा जालौर, शेरखान नोरवा मुम्बई, सत्येन्द्र व्यास प्रदेश सचिव कार्यालय,सुनील मल्होत्रा जयपुर, शहजाद खान जयपुर,अमृत मेघवाल जैसलमेर ,सुनील दत्त व्यास जोधपुर, सहित सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया है.