जांगिड़ समाज पाली द्वारा जन्माष्टमी पर हुए धार्मिक कार्यक्रम मनाया नंदोत्सव
- पाली
घेवरचन्द आर्य प्रचार मंत्री
योगीराज भगवान श्री कृष्ण का अवतरण दिवस जन्माष्टमी पर्व श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज पाली की और से सोमवार को धुमधाम से मनाया गया।
समाज अध्यक्ष रामचंद्र पीड़वा ने बताया कि रात्रि एक बजे रोहिणी नक्षत्र में जैसे ही भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ, मंदिर जयकारो से गुंज उठा। पश्चात बालकृष्ण को झुला झुलाकर आरती की गई। उपस्थित समाज बंधुओं और भक्तों को पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के युवाओं ने ग्वाल बनकर मानव पिरामिड बनाकर मंदिर में दही हांडी फोड़कर कृष्ण लीला का साकार रूप दर्शाया। इससे पूर्व समाज मंदिर में दिन भर भजन कीर्तन हुए जिसमें समाज के बृजुर्ग और बाल कलाकारों ने भगवान कृष्ण की लीलाओं और भक्ती के शानदार भजन सुनाकर महोल को भक्तिमय बनाने का सार्थक प्रयास किया। जन्माष्टमी को समाज के लोगों और मातृशक्ति ने उपवास रखा जिन्होंने रात्रि एक बजे बाद मंदिर से पंजीरी का प्रसाद लेने के बाद घर जाकर उपवास खोला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पदाधिकारियों, जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मंडल के उत्साही पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समाज के बृजुर्ग भजन गायकों का सहयोग रहा।