Lifestyle & HealthNews

दृष्टि ‘वीजन फ़ॉर ऑल’ हर किसी को दृष्टि मिले, चिकित्सा शिविर का आयोजन

150 से ज्यादा लाभान्वित - 30 मोतियाबिंद ऑपरेशन,10 ECG

  • भायंदर


जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में दृष्टि ‘वीजन फ़ॉर ऑल’के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई।

WhatsApp Image 2025 06 08 at 10.09.07

फोरम के राहुल यादव व उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 150 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 30 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया। शिविर में डॉ आशीष,डॉ ज्ञानेश्वर, डॉ जागृति संचेती,अमोल पाटिल,स्नेहा गायकवाड़, प्रियंका जाधव ,राकेश कनोजिया, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप,प्रदीप दास ,सुवर्णा गावित, तेजस शेखर, स्वाति चौधरी, नंदिनी, रसीका,अनिकेत,राहुल राय,राहुल सिंह, विनोद राय,विनोद पवार,ने सेवाएं दी।शिविर का उद्घाटन रमेश बंबोरी ने किया।अतिथि भवन निर्माता संदीप गोम्स थे।इस अवसर पर दिव्यांग बास्केट बॉल खिलाड़ी निशा गुप्ता, सूरजप्रकाश सांडेसर,महेंद्र जैन,नीलम तेली,जयंतीलाल जैन,प्रकाश धनरेचा,मनीष मेहता आदि उपस्थित थे।

फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आभार व्यक्त किया व बताया कि सहयोगी परिवार में रमेश मोहनराजजी बंबोरी (सादड़ी),सोहनराजजी भीकमचंदजी परमार (पुना -सेवाड़ी),शताब्दी गौरव,अ. सौ कविता ज्ञानचंद मेहता (घाणेराव),राणकपुर फाउंडेशन (सादड़ी),गुरुभक्त परिवार (हस्ते :- पंकज शाह),अरविंद जैन (बॉम्बे स्टील),निर्मला माखीजा (भायंदर),राजेंद्र मित्तल, श्यामसुंदर अग्रवाल,थॉमस गोम्स हैं।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button