गोडवाड़ की आवाज
मेहनत लायी रंग कोटड़ी में काफ़ी समय से खेल मैदान के लिए लोग प्रयास कर रहे थे. कोटडी से राजीव गाँधी ओलम्पिक मे महिला हॉकी टीम राज्य स्तर पर जाकर जिला, तहसील, पंचायत व गांव का नाम रोशन किया था. उन बच्चीयों की मांग थी की हमारे गांव मे एक सुंदर खेल मैदान होना चाहिए.
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवनसा ने जानकारी देते हुए बताया की “यह सपना अब पूरा हुआ युवा नेता निरंजन कुमार ने अपने मेहनत व कठोर परिश्रम से अपनी गांव की समस्या युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवनसा के सहयोग से एनएसयुआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी को खेल मंत्री अशोक चांदना व पाली जिला प्रभारी टीकाराम जुली तक पहुंचाई विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य भैरू सिंह सोनाणा के नेतृत्व मे यह कार्य नें युवाओं का हौसला देख ये सपना पुरा कराया गया व कोटडी युथ संघठन के अध्यक्ष पिराराम मेघवाल पुरे ग्रुप के द्वारा अथक प्रयासों से व शारीरिक शिक्षक अमृतलाल के मार्गदर्शन से कोटडी गांव मे राजस्थान सरकार द्वारा खेल मैदान मे विकास कार्य की स्वकृति कर दी गई हैं। इस खबर को सुन गांव मे ख़ुशी की लहर सा गई। ग्रामवासियो द्वारा बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं।“
I have been examinating out some of your articles and i must say pretty clever stuff. I will surely bookmark your website.