News

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान वाकपीठ माध्यमिक शिक्षा का समापन

संस्था प्रधान वाकपीठ माध्यमिक शिक्षा ब्लॉक कुशलगढ़ का आज द्वितीय दिवस स्काउट गाइड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़पुर एवं स्काउट मास्टर रामदास परमार कन्हैया लाल निनामा एवं भानु प्रकाश मईड़ा के नेतृत्व में स्काउट गाइड बालक बालिकाओं द्वारा ढोलक मंजीरा हारमोनियम की ताल पर सुमधुर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।

वार्ताओं के दौर में आज की प्रातः कालीन वार्ता लाल सिंह गणावा प्रधानाचार्य खैड़पुर द्वारा ब्लॉक रैंकिंग में इजाफा करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर दैनिक पाक्षिक मासिक पोर्टल प्रविष्टियों पर विस्तार से चर्चा प्रस्तुत की गई। जिसमें दैनिक उपस्थिति विप्स टेबलेट प्रविष्टि अभिभावक शिक्षक मीटिंग की प्रविष्टि एवं भिन्न भिन्न प्रकार की राज्य कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित बालक बालिकाओं की प्रविष्टियों पर प्रकाश डाला। साथ ही बसंत लाल खाँट प्रधानाचार्य चरकनी द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाएं जिसमें काली बाई भील स्कूटी योजना मुख्यमंत्री आपकी बेटी योजना गार्गी पुरस्कार इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार मुख्यमंत्री निशुल्क गणवेश मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना इन सभी योजनाओं की पात्रता एवं क्रियान्वित के स्टेप्स पर विस्तार से प्रकाश डाला। आज के कार्यक्रम की अंतिम वार्ता में पथिक मेहता चार्टर्ड अकाउंटेंट कुशलगढ़ द्वारा आहरण वितरण अधिकारियों को वेतन एचआरए एरियर वेतन अन्य आय आयकर रिटर्न टीडीएस रिटर्न 80G डोनेशन अन्य आय 26AS एवं विभिन्न आयकर प्रावधानों पर विस्तृत उद्बोधन एवं चर्चा प्रस्तुत की गई।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 8.50.45 PMकार्यक्रम में नवपद स्थापित प्रधानाचार्य श्रेष्ठ एसडीएमसी, पीएमश्री चयनित विद्यालय शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम विद्यालय एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश यादव भीमपुरा का व्याख्याता में चयन होने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सब्बू रावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशासनिक उद्बोधन दिया गया। साथ ही अध्यक्ष वाकपीठ मंच भीमजी सुरावत द्वारा छात्रों के चहुमुखी विकास एवं विभाग तथा राज्य सरकार की अपेक्षाओं के पर पूरी तरह से खरे उतरने के लिए 24 घंटों के समर्पण की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल डोडियार ने किया एवं कार्यक्रम का आभार वाकपीठ मंच के सचिव रमिला डिंडोर प्रधानाचार्य जी झीकली द्वारा माना गया। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान के साथ किया एवं सभी ने सामूहिक स्नेह भोज के पश्चात विसर्जन किया दोनों दिन कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट गाइड एवं स्टाफ द्वारा किए गए शानदार सहयोग के लिए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। ये जानकारी अध्यक्ष वाकपीठ मंच भीमजी सुरावत ने दी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button