पूर्व छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रहित मतदान की अपील की गई
शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी में विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओँ एवं आचार्य आचार्या का स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
विद्या भारती से प्रेरित सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में पूर्व छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रहित मतदान की अपील की गई.
सादड़ी। पूर्व छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के संरक्षक डॉ कावेडीया एवं आदर्श शिक्षा संस्थान के जिला सेवा प्रमुख दिनेश त्रिवेदी ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। पूर्व छात्र स्नेह मिलन कार्यक्रम में आए पूर्व छात्रों ने अपने राष्ट्रहित में अपनीं जिम्मेदारियों और गतिविधियों से संबंधित अनुभव व्यक्त किये।
कार्यक्रम पूर्व छात्र-छात्रा द्वारा अपना-अपना परिचय के साथ राष्ट्रहित में मतदान को लेकर चर्चा शुरू की गई. विद्या मंदिर के आचार्य – आचार्या एवं प्रबंध समिति कार्यकर्ता का स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें समस्त समिति सदस्य एवं जिला सचिव सुरेश मालवीय, ओम प्रकाश शर्मा, हरि सिंह राजपुरोहित, सुशीला सोनी एवं प्रांत के सेवा प्रमुख विजय सिंह माली ने आचार्य आचार्या को दीपावली का उपहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि विद्या मंदिर की समस्त शिक्षक गण राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं और आज जो विद्यालय का स्वरूप दिखाई दे रहा है वह आप सभी की मेहनत एवं समर्पण का नतीजा है. साथ भी यह भी कहा कि समर्पण के और मेहनत के कारण ही इस विद्या मंदिर की प्रतिष्ठा व्यक्ति निर्माण की बनी हुई है और अभी समय चुनाव का है. जिसमें 25 नवंबर को लोकतंत्र का पर्व मनाया जाएगा। जिसमें हम सभी को राष्ट्रीय हित में मतदान करना है। जो पार्टी के राष्ट्र के साथ खड़ी है, हम सभी को उसके पक्ष में हमें खड़ा रहना है।
इस स्नेह मिलन कार्यक्रम के अवसर पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी ने प्रबंध समिति एवं आचार्य आचार्य को संबोधित किया वही आदर्श शिक्षा संस्थान के जिला सचिव सुरेश मालवीय ने प्रबंध समिति सदस्यों एवं विद्यालय के आचार्य का आभार व्यक्त किया।
I like reading and I believe this website got some genuinely utilitarian stuff on it! .
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?