National NewsReligious

प्रभात फेरी का नित्य आनंद उमंग। राममय हुआ जन जन बाल गोपाल।।

सादड़ी| अयोध्या में 22जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश के प्रत्येक नगर और गांव को राममय बनाने की तैयारियां जोरों पर है। सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में  श्रीराम जय राम जय जय राम की धुन के साथ प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। प्रभात फेरियों में  मातृशक्ति युवा शक्ति के साथ बालगोपालों की सहभागिता से जन-जन राममय बनता दिखाई दे रहा है।

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के विजय सिंह माली ने बताया कि वार्ड 4, 5 भादरास में तेजपाल जणवा, लाला राम सुथार, कानाराम लुहार, रुपाराम, अमृत पुरी, रुपाराम देवासी, रमेश, सुरेश, मांगीलाल, डूंगाराम, लक्ष्मण प्रजापत, नवाराम, पुराराम, कालुराम, बबलू, दुर्गेश, ईश्वर, सवाराम, कानाराम के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली जा रही है।
IMG 20240112 WA0437
वार्ड नं7 में  पार्षद नारायण राईका, घीसुलाल देवासी, नारायण पोमणा, नथाराम मीणा, करन राईका, दाकू देवी, गंगा बाई, सुकी, रेखा देवी, मथरो देवी, जतु बाई, दुर्गा कुमारी, इंदिरा, लीला, सुकीबाई भील, कमला बाई भील के नेतृत्व में श्रीराम जय राम जय जय राम की धुन पर वार्ड के मुख्य मार्गों से प्रभातफेरी निकाली जा रही है।
इसी प्रकार वार्ड 15 में अरविंद परमार, गोविंद सुथार, प्रतीक वैष्णव, वालाराम लुहार, गौरीशंकर, दीपक गोयल, रामलाल सुथार, पिंटू, क्रिश, दक्ष, सरसों बाई, लजुबेन, सुशीला सुथार, कमला बाई, ममता, नयना, ललिता बाई, सुगनो बाई, बसंती बाई, उमा देवी, पोकरी बाई, अरुणा, लीला, गीता, मीना, पिंकी, ध्रुवी, राशि आदि प्रतिदिन प्रभातफेरी निकाल रहे हैं.
इसी प्रकार वार्ड 19, 20 में  गोविंद मीना, श्रवण माली, पुखराज राईका, भगवान् लाल जाट, प्रभुलाल माली, शिवलाल राईका, मालाराम जाट, दिनेश माली, मांगीलाल जाट, सोहनलाल मीना, भोमाराम जाट, छगन राईका, भंवरलाल माली आदि रामभक्तों के सानिध्य में रामनाम संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसी प्रकार वार्ड 21 में  रुपचंद गेहलोत, लक्ष्मण, महेंद्र, राजकुमार, ललित, हिम्मत, गोविंद, संयम, ध्रुव, विहान, यश, सीमा, इंदिरा, यातिका, निरमा, ममता, प्रमिला, भागू, सुखी, अंसी, मंजु, सुमटी, काजल आदि रामभक्त प्रभातफेरी निकाल रहे हैं। वार्ड 24, 28, 30 में  पार्षद रमेश प्रजापत, रुपाराम, भूराराम प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत, मांगीलाल, शंकर लाल, मोती लाल, सुरेश, गोपाल, सवाराम, एडवोकेट विनोद मेघवाल, मोती लाल, जोगेंद्र चोयल के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली जा रही है।
IMG 20240112 210538
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के विजय सिंह माली ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज वार्ड 6, 7, 8, 9, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 की बैठक आयोजित कर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगे की योजना बनाई गई। 14 जनवरी को अपने अपने वार्ड में स्थित मंदिरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन करने तथा 17 जनवरी को वार्ड नं7 व 19 जनवरी को वार्ड नं20 में सुंदर काण्ड आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। गोविंद मीना, श्रवण माली, पन्ना लाल गेहलोत, प्रफुल्ल राव शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हुए हैं।
इस दौरान कृष्णकुमार कवाडिया, सोहनलाल प्रजापत, विजय सिंह, दिनेश प्रजापत, घिसूलाल पार्षद, प्रफुल राव, रूपाराम प्रजापति, गोविन्द प्रजापत, सवाराम राइका, जोगेंद्र चॉयल, सुरेश प्रजापति, रमेश प्रजापति, भँवरलाल सोलंकी, दिलीप मालवीय, जगदीश प्रजापति नगरीय सेवा, कीकाराम प्रजापति, विनोद मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, सुखराज मेघवाल, कपूरचंद परिहारिया, विजय सैन, प्रवीण प्रजापत आदि उपस्थित रहे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button