सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में शिक्षा सप्ताह के पहले दिन प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में टीएलएम डे मनाया गया।
शिक्षा सप्ताह प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने टीएलएम का अर्थ बताते हुए एबीएल किट की जानकारी दी। उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने एबीएल किट का महत्व बताया। सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में बालिकाओं ने एबीएल किट की सामग्री का प्रदर्शन किया। विषयाध्यापक मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, मनीषा सोलंकी व रमेश सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में बालिकाओं ने टीएलएम का निर्माण करना सीखा।
इस अवसर पर वीरमराम चौधरी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। शिशोदिया ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ टीएलएम निर्माण करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। सप्ताह के दूसरे दिन एफ एल एन डे मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह मनाया जाना है।
You made some decent factors there. I looked on the web for the problem and located most individuals will go along with along with your website.