Religious
भायंदर में तपोरेखाश्री का चातुर्मास मंगल प्रवेश – 28 जून 2025 को भव्य आयोजन

वालचंद दर्शन, भायंदर पश्चिम में 28 जून 2025, शनिवार को तपोरेखा श्री का चातुर्मास मंगल प्रवेश होगा।
भायंदर प्रेम भवन, भानु जयधोष राजेंद्र जिनेंद्र के मार्गदर्शन में चातुर्मास आयोजन किया जा रहा है।
451 दीक्षा प्राप्त आचार्य गुणरत्न सूरीश्वर के शिष्य रश्मिरत्न सूरीश्वर की अनुमति से, 485 शिष्यों की गुरु माताश्री पुण्यरेखा श्री की शिष्या, सरल स्वभाव की तपोरेखाश्री (पाली–मारवाड़) और अन्य 4 साध्वियों का चातुर्मास इस वर्ष भायंदर में होगा।
चातुर्मास मंगल प्रवेश
📅 तारीख: 28 जून 2025, शनिवार
⏰ समय: सुबह 8:00 बजे
📍 स्थान: भैरव सृष्टि, मेक्सस मॉल से प्रारंभ होकर, वालचंद दर्शन (डी मार्ट के पास, 150 मीटर) तक मंगल प्रवेश यात्रा होगी।
वालचंद दर्शन, भगवान महावीर स्वामी जिनालय, डी मार्ट, भायंदर पश्चिम