News
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर ने शिक्षक नेता पठान की कुशलक्षेम पूछी
देसूरी। राजस्थान शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता व काणा तालाब दरगाह कमेटी के उर्स कमेटी के सदर अल्लारक खां पठान पिछले लम्बे दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं, पठान के कुशल क्षेम पूछने भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर ने आज पठान कृषि फार्म आवास पर पहुंच कर पठान के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछ कर जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
ज्ञात रहे पठान पिछले लम्बे दिनों से अस्वस्थ चल रहे उनका उपचार अहमदाबाद सिम्स व जोधपुर के मेडिपल्स अस्पताल से ईलाज जारी है पठान के कुशल क्षेम पूछने सैकड़ों शिक्षकों, राजनीतिज्ञ, पत्रकारों के साथ सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों ने घर पहुंचकर वह दुरभाष से कुशलक्षेम पूछ कर जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना व दुआ की। पठान का स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है।