मासूम बालिका की हत्या मामले में दोषी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 9 साल की मासूम बालिका की हत्या करने के मामले में दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए ₹25000 का अर्थदंड डाला है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. दुष्कर्म के मामले ने जहां कोर्ट ने आरोपी को बरी किया है वही हत्या में सजा सुनाई गई है विशेष न्यायाधीश पॉस्को की अदालत ने बुधवार को यह सजा सुनाई है.
बी/ ओ- संभल जिले के चंदौसी स्थित विशेष न्यायाधीश पॉस्को एक्ट अशोक कुमार यादव की अदालत ने 9 साल की लड़की की हत्या के आरोपी को दोष सिद्ध होने पर सजा सुनाई है दरअसल आपको बता दें पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के अशोक नगर मोहल्ले का है जहां के रहने वाले शख्स ने 14 अगस्त 2020 को एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें बताया गया कि 13 अगस्त को उसकी 9 वर्ष की बेटी घर से खेलने के लिए बाहर गई थी देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो बच्ची की तलाश की गई तलाश के दौरान पता चला कि मोहल्ले के ही दयाराम सैनी के घर उसकी बेटी टीवी देखने गई थी अगले दिन 14 अगस्त की तड़के चार बजे पीड़ित परिवार ने दयाराम सैनी को एक बोरे में कुछ ले जाते हुए जंगल की ओर जाते हुए देखा जब उसे रोकने का प्रयास किया और बोरी को खोलकर देखा तो उसमें पीड़ित की बेटी की लाश थी इस बीच आरोपी मौका पाकर फरार हो गया पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म कर बेटी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद यह पूरा मामला चंदौसी स्थित विशेष न्यायाधीश पॉस्को एक्ट अशोक कुमार यादव की अदालत में चला इसकी पैरवी शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र कुमार यादव द्वारा की गई तीन साल बाद बुधवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाया शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि चंदौसी के अशोक नगर में दयाराम सैनी पुत्र हीरालाल सैनी ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था और जब बच्ची ने इसकी शिकायत घर जाकर कहने की बात कही तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी जिसे लेकर अदालत ने आज सजा सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कारावास तथा ₹25000 का दंड लगाया है उन्होंने बताया कि अदालत ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को बरी किया है वही हत्या के मामले में अदालत ने उसे सजा सुनाई है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जा रहा है मिशन शक्ति योजना के तहत महिला अपराधों पर तत्काल कार्रवाई हो रही है।