Religious
मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ डहाणू में 2025 का चातुर्मास — 7 जुलाई को मंगल प्रवेश

- मुंबई
मुंबई, भायंदर निवासी विक्रम बी. राठौड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई के निकट स्थित श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ, डहाणू (महाराष्ट्र) में वर्ष 2025 का आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजित किया जाएगा।
चातुर्मास का मंगल प्रवेश आषाढ़ सुदी 12, दिनांक 7 जुलाई 2025 को होगा। इस अवसर पर दो मुनिराजों का चातुर्मास होगा — सात वर्षों से तप में रत मुनिराज पीयूषचंद्र विजय और प्रवचन कार्य में सक्रिय मुनिराज रजतचंद्र विजय।
इस चातुर्मास की विशेष बात यह है कि यह तीर्थ की स्थापना के पश्चात बंधु बेलडी गुरु मंडल का इस तीर्थ पर पहला चातुर्मास होगा। वे इस तीर्थ के निर्माण, मार्गदर्शन और विकास के प्रमुख सूत्रधार रहे हैं। समस्त गुरुभक्तों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में चातुर्मास मंगल प्रवेश पर उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ लें।
निमंत्रक:
श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ ट्रस्ट मंडल,
डहाणू, महाराष्ट्र