Short NewsLocal News
युवा अध्यक्ष भील चुनावी पर्चीया बांट मतदाताओं से कर रहे शत प्रतिशत मतदान का आव्हान

सादडी
सादडी निवासी भील समाज के युवा अध्यक्ष जगदीश भील ने बीएलओ अमित शर्मा के साथ लोकतंत्र का हिस्सा बनकर चुनावी पर्चीया बांटी है। इसके साथ मतदाताओं को मतदान का महत्व समझा कर शत प्रतिशत मतदान का आव्हान किया है.
युवा अध्यक्ष जगदीश भील ने बताया कि आज सेवटो का बेरा, रेतरला बस्ती, काबरिया नाडा के भील समाज के लोगो के घर घर जाकर उनके नाम देखकर चुनावी पर्चीया दी ओर अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प दिलाया। भील ने आगे बताया कि हमारी समाज पिछडी व आदिवासी समाज है। पिछले विधान सभा चुनाव मे भी बहुत से लोग मतदान से वंचित रह गये थे। कई लोगो को चुनावी पर्ची नही मिलने से मतदान नही कर सके। इस बार हमने साथ रहकर चुनावी पर्चीया बांटने का काम किया है क्योकि हम चाहते है कि हमारी समाज भी लोकतंत्र का हिस्सा बने ओर अधिक से अधिक मतदान करे। जिससे की उनको मताधिकार मिल सके। जगदीश भील अपने समाज के लिए हर बार तत्पर रहते है। ओर सरकार की हर योजना का लाभ मिले जिसके लिए सक्रिय रहते है।
Sorry, there are no polls available at the moment.