राजकीय महाविद्यालय साहवा में गुरु वंदन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

साहवा गुरुवार को मोहिनी देवी चाचान राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतमाता आश्रम नोहर के महंत रामनाथ अवधूत थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारतमाता व सरस्वती माता के चित्रों के समक्ष मंत्रोच्चार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई ।इस अवसर पर योगी रामनाथ अवधूत ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जैसे प्राचीन राष्ट्र में गुरु के प्रति हर व्यक्ति के मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव रहा है। बड़े बड़े राजाओं व चक्रवर्ती सम्राटों ने गुरु के सानिध्य में ही अपना शासन चलाया था। श्री योगी ने कहा कि संपूर्ण विश्व को सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान भारत के ऋषि मुनियों ने ही कराया था इसी कारण आज भारत को विश्व गुरु की उपाधि मिली है। आज भी भारत के लोग अन्य प्रमुख देशों में श्रेष्ठ डॉक्टर ,इंजीनियर, वैज्ञानिक, राजनेता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार थोरी ने गुरु शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला ।
विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र बोस शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ रणधीर सिंह ढाका ने कहा कि हमें शिक्षा प्राप्ति के साथ साथ सामाजिक कार्यों में में भी सहयोग करना चाहिए तथा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। सहा. प्राध्यापक पवन कुमार नेहरा , डॉ विजय कुमार पटीर , भादरा राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शैलेन्द्र कसवां , कृषि महाविद्यालय साहवा के प्राध्यापक डॉ आजाद सहारण , वैद्य नारायण दत शर्मा एवं भाविप के राधे श्याम शर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सभी अतिथियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डॉ नवीन कुमार ,डॉ सुनील कुमार ,डॉ अर्चना,डॉ कृष्ण नाई , मांगी लाल पारीक एवं बड़ी संख्या महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।