वन एवं पर्यावरण जन अभियान में किशोरमल खीमावत ट्रस्ट, रानी ने 100 नीम के पौधे भेंट किये

- रानी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय वन एवं पर्यावरण जन अभियान के अंतर्गत राज राजेन्द्र बसंती देवी किशोरमल खीमावत ट्रस्ट रानी की ओर से 100 नीम के पौधे नि:शुल्क प्रदान किए गए
इन पौधों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा के नेतृत्व में बिजोवा मण्डल उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह अमृत मेघवाल विक्रम हीरागर धन्नाराम मीरा देवासी रुकमा चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण मातृशक्ति ने गोद लेकर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया
इस अवसर पर भाजपा नेत्री सुमित्रा ने बताया कि यह अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक पौधे को परिवार के सदस्य की भांति संरक्षण देने की भावना से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसी सोच के साथ कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति ने पौधों को गोद लिया है यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और हरियाली देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है खीमावत ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु लाखों नीम अब तक लगाए गए है साथ ही ट्रस्ट ने इस अभियान को भी नि:शुल्क पौधे प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई है इस हेतु सभी पदाधिकारियों एवं मातृशक्ति ने आभार प्रकट किया