National News

विधानसभा चुनाव 2023-18 प्रत्याशियों ने लिये नामांकन वापिस, 73 प्रत्याशी मैदान में

विधानसभा आम चुनाव में भरतपुर एवं डीग जिले में गुरूवार को 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापिस लिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र कामां से निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद अहमद, अकरम खान, नसरू खान, तयैर हुसैन, मुबारिक खान, अनीशा बानो, रासिद खान, परवेज मोहम्मद, राकेश कुमारी, ईश्वरी दयाल व अलीशेर एवं राईट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी खुशीराम, विधानसभा क्षेत्र भरतपुर से निर्दलीय प्रत्याशी गिरधारी तिवारी व रामेश्वर, विधानसभा क्षेत्र वैर से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुन्दर, निर्दलीय प्रत्याशी देबी सिंह, समय सिंह, अमर सिंह ने अपना नामांकन वापिस लिया है।

लाइव वेबकास्टिंग के जरिए क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर रखी जायेगी पैनी नजर

निष्पक्ष,भयमुक्त एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाना लक्ष्य- जिला निर्वाचन अधिकारी

भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत जिले के मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए मतदान दिवस 25 नवम्बर को निगरानी के लिए वेबकास्टिंग की जा रही है। कहा कि मतदान दिवस को लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्टेट, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिर्टनिंग अधिकारी स्तर पर बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिलों में आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के दौरान मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग का प्रचार- प्रसार भी किया जा रहा है।

वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ के सह प्रभारी एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक पुष्पेन्द्र कुन्तल ने बताया कि

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनसाधारण में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव में विश्वास बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपायों के क्रम में मतदान दिवस पर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर संभावित अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों के लाइव वेबकास्टिंग करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले में 1774 मतदान केन्द्र हैं।

इन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर की जा रही है वेबकास्टिंग

वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ के सह प्रभारी एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कामां के 185, नगर के 107, डीग- कुम्हेर के 136, भरतपुर के 109, नदबई के 143, वैर के 107, बयाना के 100 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जायेगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले की सातों विधानसभाओं के सभी संवेदनशील एवं सहायक मतदान केन्द्रों को सम्मिलित करते हुए कुल 887 मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी, इसके सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में तैयारियां की जा रही हैं।

विधानसभा आमचुनाव 2023 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में राजनैतिक दलों की बैठक

विधानसभा आम चुनाव में चुनाव आयोग के नवीन दिशा- निर्देशों की जानकारी देने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकगण एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से सम्बन्धित की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को भी मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने मॉकपोल एवं ईवीएम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्य पारदर्शिता से समय पर सम्पन्न कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्बन्धित अनुमति रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर अभ्यर्थियों द्वारा ही ली जायेेंगी।

प्रचार- प्रसार के लिए होर्डिग्स साइट, सभा सम्मेलन के लिए स्थान, अन्य चुनाव संबन्धित अनुमति के लिए पारदर्शिता के साथ अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने मतदान केेन्द्रों की व्यवस्था एवं होम वोटिंग के लिए की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवम्बर से होम वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना होंगे। निर्धारित मार्ग के अनुसार घर- घर वोटिंग कराई जायेगी।

चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर ए. रमेश रेड्डी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रतिबंधात्मक सामग्री के परिवहन या पुलिस संबंधी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में राजनैतिक दल व अभ्यर्थी पर्यवेक्षकों से दूरभाष नम्बरों पर शिकायत या सूचना दे सकेंगे।

सामान्य पर्यवेक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह एवं अर्जन सिंह राठौड ने कहा कि चुनाव संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए राजनैतिक दल या आम मतदाता मिल सकेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने जिले में विधानसभावार चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए राजनैतिक दलों के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को विज्ञापन अधिप्रमाण करवाने, आपराधिक प्रवृति की जानकारी समाचार पत्रों में साया करवाने के बारे में बताया।

होम वोटिंग एवं डाक मतपत्र प्रभारी सीईओ जिला परिषद दाताराम ने होम वोटिंग एवं डाक मतपत्र व आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों के मत डाले जाने की प्रक्रिया के बारे में बताया।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, कॉग्रेस से योगेश सिंघल, बीएसपी से राजेन्द्रसिंह सोना, भाजपा से राकेश वर्मा, जननायक जनता पार्टी से विभुदेव आर्य, सीपीएम से जितेन्द्र कुम्भज सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button