शाहपुरा न्यूजShort News
शाहपुर जिले के श्रीनगर गांव में राम नाम का तारक मंत्र प्रदान किया
मोनू सुरेश छीपा

शाहपुरा
शाहपुरा जिला मुख्यालय के अरनिया घोड़ा पंचायत के श्रीनगर गांव में ग्रामवासीय एवं चारभुजा नाथ सेवा समिति द्वारा प्रभात फेरी सम्मेलन के साथ मूर्ति स्थापना एवं पीपल विवाह का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जानकारी के अनुसार श्रीनगर गांव में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के लुलास पीठ के संत निर्मल राम जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया एवं राम नाम का तारक मंत्र भक्तजनों को प्रदान करके राम नाम की महता बताते हुए मद्यपान छोड़ने का आग्रह किया चैत्र शुक्ल सप्तमी पर श्रीनगर गांव के आसपास क्षेत्र की दर्जनों दर्जनों हरि बोल प्रभात फेरिया का आयोजन प्रातः काल से आना आरंभ हुआ भगवान के जयकारों के मध्य ढोलक मंजीरा बांसुरी की ताल पर भजन गाते नाचते हुए दर्जनों प्रभात फेरीभक्त भगवान की मूर्ति स्थापना एवं तुलसी विवाह में शामिल हुए एवं धर्म सभा का हिस्सा बने ग्राम वासियों की तरफ से पंगत महाप्रसाद का वितरण किया गया.
Sorry, there are no polls available at the moment.