NewsSports

श्री मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के सौजन्य से पारितोषिक वितरण के साथ राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल संपन्न

गोडवाड़ की आवाज

शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में जिला निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार खिलाड़ियों को  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई

सादड़ी। स्थानीय देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में 5अगस्त से शुरु हुए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल श्री मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट सादड़ी व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के सौजन्य से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शानदार पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गए। खिलाड़ियों व नागरिकों द्वारा राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के आयोजन को सराहा गया है।

WhatsApp Image 2023 08 11 at 1.48.58 PM 1शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच हो जाने के बाद स्थानीय देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समापन समारोह शुरू हुआ। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट व अतिथियों के करकमलों से सरस्वती पूजन के साथ समापन समारोह प्रारंभ हुआ। खेल प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी खुशवंती, कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में देमबोराउमावि, श्रीधनराज बदामिया राबाउमावि, आदर्श विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, हैप्पी किड्स स्कूल, सनराईज पब्लिक स्कूल, बैथनी मिशन स्कूल, वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, स्वामी जी विद्यामंदिर की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

श्री मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के प्रतिनिधि एडवोकेट हितेश लोहार, अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, नगरपालिका उपाध्यक्ष हीरा राम जाट, प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, छगनलाल भाटी, महेंद्र देवपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के करकमलों से राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शानदार पारितोषिक, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2023 08 11 at 1.48.58 PMइस अवसर पर खेल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल, मोनिका थई, योगिता गुर्जर, लाला राम चौधरी, लालाराम जाट, मोहम्मद हनीफ, अजय मीणा, विजेंद्र पंवार, महेंद्र खींची, नियंत्रण कक्ष प्रभारी जसाराम चौधरी व नारायण लाल हिंगड़ समेत शिक्षा विभाग व नगरपालिका कार्मिकों का बहुमान किया गया।

शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली, छगनलाल भाटी व अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने खेल आयोजन में सहयोग करने वाले श्री मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, सभी कार्मिकों, खिलाड़ियों पत्रकारों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

  • नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट की समापन घोषणा के बाद ससम्मान ध्वज उतार कर अधिशाषी अधिकारी को सौंपा गया तथा राष्ट्र गान के साथ खेल संपन्न हुए। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।

इस अवसर पर उप प्राचार्य कृष्ण कुमार संवंशा, नरेंद्र राठौड़, जगदीश चंदेल, प्रकाश परमार, मोहनलाल, महेंद्र रावल, ओमप्रकाश शर्मा, वीरेंद्र सिंह भाटी, फूली कुमारी, सुमन सोनी, कमलेश रिंडर, कानाराम सोलंकी, हेमंत गर्ग, सोमप्रधान शर्मा, भंवरलाल जाट, हीरेंन्द्र शाह मेवाड़ा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश संवंशा, निकिता रावल, प्रकाश चौहान सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे। जयेश पालीवाल, नरेंद्र हर्ष व विक्रम कंडारा के नेतृत्व में पालिका कार्मिको ने व्यवस्थाओं को संभाला।

उल्लेखनीय है कि 5अगस्त से शुरु हुए इस प्रथम राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल में जलपान,भोजन तथा पारितोषिक व्यवस्था नगर में सामाजिक सरोकार निर्वहन में अग्रणी श्रीमूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा की गई। नगरवासियों, खिलाड़ियों व व्यवस्था में जुटे कार्मिकों ने श्री मूलचंद ताराचंद पुनमिया ट्रस्ट व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग को सराहा है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button