Short NewsLocal NewsNews
सरगरा समाज पांच परगना श्री वाल्मिक ऋषि का मेला 18 व 19 को, बैठक में व्यवस्थाओं पर की चर्चा

रिपोर्ट: राकेश चौहान, बाली
सरगरा समाज पांच परगना पट्टा बीसलपुर, पट्टा कुंडाल, पट्टा सत्ताइस पट्टा सोलह गांव एवं आबूरोड व श्री रामायण के रचयिता श्री वाल्मिक ऋषि मंदिर सुमेरपुर के अध्यक्ष मदन चौहान की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों व भामाशाहों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

जिसमें 18 अप्रैल व 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले सरगरा समाज के मेले की व्यवस्था की रूपरेखा व जिम्मेदारियों का निर्वाह करने हेतु सुझाव दिए गए।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष कांतिलाल दाना बड़गांव, सचिव विष्णु प्रसाद, संगठन मंत्री सोनाराम, सदस्य चमनाराम, अमृतलाल, राजूराम, लसाराम, नारायण दत्ता, हरिराम, अनाराम, नरेंद्र कुमार, तेजाराम, देवाराम, तुलसाराम, मुकेश बलवना, मुकेश दत्ता, चंपालाल, नाथूराम, संजय कुमार सहित अधिक संख्या में सदस्य उपस्थित थे।