स्वर्गीय अभिषेक सुभाष खीमावत की स्मृति में निशुल्क उत्तर पुस्तिका वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

बाली (पाली, राजस्थान) — शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खीमावत चैरिटेबल ट्रस्ट, खिमेल (मुंबई) की ओर से स्वर्गीय अभिषेक सुभाष खीमावत की पुण्य स्मृति में एक निशुल्क उत्तर पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाली एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाली में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रेरणादायक सेवा कार्य में ट्रस्ट के प्रतिनिधियों में — भंवरलाल खीमावत, अशोक जैन और प्रेमलता जैन — ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों को निःशुल्क उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर उन्हें पढ़ाई में मदद और आत्मबल प्रदान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रवण सिंह राजपुरोहित ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक बताया। उन्होंने इसे समाजसेवा का श्रेष्ठ उदाहरण करार दिया।
इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ का भी विशेष सहयोग रहा। व्याख्याता डॉ. प्रवीण वैष्णव, राजेश भाटी, श्याम सिंह सांदु, नरपत सिंह, संगीता वैष्णव, शमीम बानु, संगीता महावर, मांगीलाल, लक्ष्मण परमार, मनोज चौहान, मो. शाकिर, हेमेंद्र सिंह, मांगू सिंह, मदन पालीवाल और प्रेम सिंह पेमावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाएं पाकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और इस सहयोग के लिए ट्रस्ट और विद्यालय प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम के माध्यम से स्वर्गीय अभिषेक खीमावत की स्मृति को समाजसेवा से जोड़ते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।