हीरासिंह चौहान जयंती समारोह, महासभा ने आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

पथरीली पगडंडियों से होकर राजस्थान विधानसभा के गलियारों में आम आदमी की बात पुरजोर तरीके से उठाने वाले पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीरासिंह चौहान का जयंती समारोह स्मारक स्थल क़ानूजा पर आयोजित किया किया गया।
राजस्थान रावत राजपूत महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानसिंह चौहान ने बताया कि समारोह में वक्ताओं ने चौहान अपने समय का आदर्श राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनसिंह फौजी ने कहा कि शेर-ए-मगरा चौहान ने मगरा क्षेत्र का कायाकल्प करने और इस क्षेत्र में राजनीतिक जागृति पैदा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
महासभा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरपंचअमरसिंह क़ानूजा ने उपथित लोगों से सदाचरण के कुछ संकल्प दिलाए। सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार टीकमसिंह ने युवाओं को हीरासिंह चौहान के बताए मार्ग पर चलने और अधिकतम संख्या में रक्षा सेवाओं में जाने हेतु तैयारी करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सर्कल सभा अध्यक्ष प्रेमसिंह ठेकेदार, हवलदार देवीसिंह, ठेकेदार राजेन्द्रसिंह, पन्नासिंह उजीना, बन्नेसिंह भीला, प्रतापसिंह काया, हजारीसिंह, भोमसिंह, अर्जुनसिंह लेनिया , ईश्वरसिंह बडेरनाडी, मिट्ठूसिंह, सुनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।