राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ
1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास के साथ राजस्थान सुरक्षित, सुगम, सुंदर नगरीय सड़कों के संग आगे बढ़ता राजस्थान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 232 नगरीय निकायों में 2 हजार 642 कि.मी. सड़कों के नवीनीकरण सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के कार्यों का शिलान्यास किया गया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि इसमें 1528 करोड़़ की लागत के 4 हजार 101 कार्यों का शिलान्यास सीएम द्वारा आवास से वीसी के द्वारा वर्चुअली जुड़ कर किया।
बजट घोषणा में शामिल जयपुर हेरिटेज में 20 करोड़़ के 25 कार्य, नगर निगम जयपुर ग्रेटर के 19 करोड़़ के 174 कार्य, नगर परिषद चौमूं में 10 करोड़़ के 11 कार्य एवं जयपुर जिलें की विभिन्न नगर पालिकाओं में लगभग 6-6 करोड़़ की लागत के कार्यों का शिलान्यास सीएम अशोक गहलोत द्वारा अपने सरकारी आवास से वीसी से जुड़कर किया गया।
इनमे सांभर में 11 कार्य, जोबनेर में 30 कार्य, विराटनगर में 41 कार्य, पावटा प्रागपुरा में 26, किशनगढ़ रेनवाल में 47, बगरू में 21, शाहपुरा में 35, चाकसू में 11, बस्सी में 14 और मनोहरपुर एवं नरायणा में 41 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र में 20 कि.मी., नगरपरिषद क्षेत्र में 35 कि.मी और नगर निगम क्षेत्र में 50 कि.मी के कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाए जा रहे है।
इन जिलों में इतने विकास कार्य
- अजमेर में 51 करोड़ के 108 कार्य
- भीलवाडा में 49 करोड़ के 96 कार्य
- नागौर में 89 करोड़ के 206 कार्य
- टोंक में 40 करोड़ के 108 कार्य
- भरतपुर में 86 करोड़ के 226 कार्य
- धौलपुर में 34 करोड़ के 120 कार्य
- करौली में 35 करोड़ के 92 कार्य
- सवाईमाधोपुर में 32 करोड़ के 241 कार्य
- बीकानेर में 15 करोड़ के 102 कार्य
- हनुमानगढ में 43 करोड़ के 85 कार्य
- श्रीगंगानगर में 65 करोड़ के 141 कार्य
- चूरू में 70 करोड़ के 316 कार्य
- जयपुर में 109 करोड़ के 487 कार्य
- अलवर में 119 करोड़ के 441 कार्य
- सीकर में 74 करोड़ के 205 कार्य
- झुंझुंनू में 80 करोड़ के 213 कार्य
- दौसा में 39 करोड़ के 100 कार्य
- जोधपुर में 67 करोड़ के 171 कार्य
- पाली में 62 करोड़ के 102 कार्य
- सिरोही में 41 करोड़ के 132 कार्य
- जैसलमेर में 16 करोड़ के 54 कार्य
- बाड़मेर में 23 करोड़ के 74 कार्य
- कोटा में 64 करोड़ के 63 कार्य
- बूंदी में 40 करोड़़ के 69 कार्य
- बारां में 35 करोड़ के 111 कार्य
- झालावाड़ में 28 करोड़़ के 38 कार्य
- उदयपुर में 12 करोड़ के 23 कार्य
- चितौडगढ में 35 करोड़ के 126 कार्य
- राजसमंद में 28 करोड़ के 114 कार्य
- बांसवाड़ा में 22 करोड़ के 50 कार्य
- डूंगरपुर में 5 करोड़ के 10 कार्य
- प्रतापगढ में 19 करोड़़ के 28 कार्य
RELETED POST
मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषना की राशि अन्य जगह लगाने का भेजा प्रस्ताव,प्रतिपक्ष नेता नाराज़
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, 24 जुलाई से आवेदन शुरू, दो हजार रूपये प्रति माह भत्ता देय
6 करोड की लागत से बनने वाली 8 सडको का CM गहलोत ने VC के जरिए शिलान्यास किया
One Comment