लोकसभा चुनाव 2024News

बर में ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक एवं महिलाओं को दिलाई शपथ

वित्तीय जरूरत का समाधान

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

रंगोली बनाकर, बैनर-पोस्टर के साथ जागरूक करने के नए-नए तौर तरीकों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

  • बर मारवाड़
राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – ब्यावर जिले के बर गांव में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निर्देशक भागीरथ चौधरी के तत्वाधान में ऐक्य शिक्षण एवं जनकल्याण समिति द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पुलिस थाना जैतारण द्वारा सतरंगी सप्ताह महिला रंगोली बनाकर एवं पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को बर गांव ममें जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

IMG 20240422 WA0021

मतदाता जागरूकता के लिए लोगों से घर से बाहर निकलकर अपनी पूरी ईमानदारी, निष्ठा से अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अपील की गयी. चाहे वो 80 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति हों या दिव्यांग हों या फिर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हों, वह किसी भी दशा में मतदान का प्रयोग अवश्य करें.

इस दौरान विधि सलाहकार सरिता नाथ के नेतृत्व में अभिभाषण, रंगोली बनाकर, बैनर-पोस्टर के साथ जागरूक करने के नए-नए तौर तरीकों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.कार्यक्रम में सामाजिक सलाहकार सोनिया भाटी ने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के प्रेरित किया।

इस दौरान लीला देवी, सुशीला, दिव्या, रेणु, दूर्गा देवी, गुड्डी देवी, छोटी, संतोष देवी आदि महिलाएं उपस्थित रही।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button