नारकोटिक्स टीम पर हमले का आरोपी 15 हजार रुपए का ईनामी बदमाश शाहपुरा में गिरफ्तार
शाहपुरा
शाहपुरा पुलिस ने लोकसभा चुनाव की नाकाबंदी में सोमवार को देर सांय नारकोटिक्स टीम पर हमले का आरोपी तथा 15 हजार रूपये का ईनामी बदमाश को गिरफतार किया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। पुलिस मुख्यालय से इस आरोपी की तलाश के लिए कार्रवाई चल रही थी।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट (आई.पी.एस.) नें बताया की अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन द्वारा राजस्थान में वाछित अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हाजा के प्रकरण संख्या 269/2019 धारा 353,307, भादस व 5/25 आर्म्स एक्ट में वाछित अभियुक्त शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद पिता अब्दुल मजीद गौरी उर्फ मजीद खान गोरी जाति तेली मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बुचकला थाना पीपाड जिला जोधपुर को एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हैड कानि राकेश जाखड न0 53 के सहयोग एव सुचना से थाना पुलिस शाहपुरा ने दौराने नाकाबंदी गिरफतार किया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 13.8.2019 को नारकोटिक्स ब्यरो जोधपुर के एन्टलीजेन्स ओफिसर श्री विकास कुमार यादव ने थाना पर दर्ज करवाया था कि दिनांक 13.8.2019 को रात्री 1.30एएम पर सुचना पर एक बिना नम्बरी सफेद रंग की ईसुजु कार को रोककर उसमे बेठे दो व्यक्तियो सुरजा राम व बाबु लाल से डोडा पोस्त वजन 855 किलोग्राम बरामद कर पुछताछ की जा रही थी उसी समय रात्री 2 एएम पर एक बिना नम्बरी सफेद रंग की स्वीफट कार बिना नम्बरी शाहपुरा की तरफ से आई ओर अरनिया रासा गाव मे सती माता के चबुतरे के पास आकर रूकी तब सुरजाराम नारकोटिक्स ब्युरो की सरकारी गाडी में बैठा हुआ था उसमे हमे बताया की इस स्वीफट गाडी की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम सुनिल उर्फ राहुल उर्फ श्रवण है छब्ठ की टीम ने उक्त कार को पकडने का प्रयास किया तो चालक सीट पर बैठे सुनिल डुडी ने हवा में फायर किया ओर शाहपुरा की तरफ कार को भगाकर ले गया।
पकडे गये आरोपी सुरजा राम ने बताया की सुनिल डुडी जिसके बाप का नाम ओपाराम विश्नोई है व हमारी एसकोर्ट कर रहा था आदी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश आरम्भ की गई । दिनांक 22.11.2021 को मुल्जिम सुनिल उर्फ श्रवण डुडी पिता ओपाराम डुडी उम्र 34 साल निवासी मतवालो की ढाणी गाव बाला थाना बिलाडा जिला जोधपुर को केन्द्रिय कारागृह अजमेर से जरिये प्रोडेक्शन वारन्ट गिरफतार किया गया तथा दुसरे आरोपी आमदीन पिता रमजान खान जाति सिन्धी मुसलमान उम्र 31 साल निवासी चान्द खा की ढाणी गाव रिया थाना पीपाड सिटी जिला जोधपुर को दिनांक 30.11.2021 को केन्द्रिय कारागृह श्यालावास जिला दौसा से प्रोडेक्शन वारन्ट से गिरफतार किया गया था
इसी प्रकरण मे फरार चल रहे अभियुक्त शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद पिता अब्दुल मजीद गौरी उर्फ मजीद खान गोरी जाति तेली मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बुचकला थाना पीपाड जिला जोधपुर को आज थाना शाहपुरा पर गिरफतार किया गया। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया शाहपुरा चंचल मिश्रा व वृताधिकारी शाहपुरा श्री रमेश तिवाडी के निर्देशन मे जिला पुलिस शाहपुरा उक्त मुल्जिम की गिरफतारी के लिये विगत काफी लम्बे समय से प्रयासरत थे। प्रकरण हाजा में आरोपी शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद की हरसंभव तलाश के प्रयास किये गये बावजुद तलाश के दस्तयाब नही होने पर आरोपी शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद की गिरप्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहपुरा द्वारा 15000रु का ईनाम घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सुनिल डुडी ने ही अन्य अभियुक्तो के साथ मिलकर दिनांक 10.4.2021 को पुलिस थाना कोटडी के जवान ओकार रायका की नाकाबन्दी के दौरान फायरिंग करके हत्या की थी तथा उसी रात को पुलिस थाना रायला द्वारा की जा रही नाकाबन्दी के दौरान कानिस्टेंबल पवन जाट की फायर करके हत्या की थी जिस पर थाना कोटडी पर मुकदमा नम्बर 72/2021 धारा 143,332,353,336,302,307,427, भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट व थाना रायला पर मुकदमा न0 55/21 धारा 332,353,302,307,147,148,149 भादस 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर सुनिल उर्फ श्रवण डुडी पिता ओपाराम डुडी उम्र 34 साल निवासी मतवालो की ढाणी गाव बाला थाना बिलाडा जिला जोधपुर को गिरफतार किया था व आरोपी शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा गया।
प्रकरण हाजा में उक्त ईनामी आरोपी शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद को आज दिवस को गिरप्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मुल्जिम शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद पिता अब्दुल मजीद गौरी उर्फ मजीद खान गोरी जाति तेली मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बुचकला थाना पीपाड जिला जोधपुर से गहनता पुर्वक प्रकरण हाजा मे पुछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिम शुरू मोहम्मद के खिलाफ पुलिस थाना बिलाडा व पीपाड सिटी पर पुर्व से दो प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में विचाराधीन है।
गठित पुलिस टीम –
महावीर शर्मा पु०नि० थानाधिकारी थाना शाहपुरा, प्रभाती लाल उ०नि थाना शाहपुरा, राकेश जाखड हैड कानि 53 एजीटीएफ जयपुर, प्रहलाद कानि० न० 1308 थाना शाहपुरा, आशा राम कानि० न0 1873 थाना शाहपुरा शामिल रहे है।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
यह भी पढ़े
रानी नगरपालिका के सक्रिय पार्षद ने अपने वार्ड में किए कलेंडर वितरित
2 Comments