National NewsLocal NewsNews

भारत विकास परिषद सादड़ी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न, संपर्क, सहयोग, संस्कार सेवा समर्पण के साथ कार्य करने का लिया संकल्प

Bharat Vikas Parishad Sadri branch's assuming charge ceremony concluded, resolution taken to work with contact, cooperation, service and dedication

सादड़ी| भारत विकास परिषद सादड़ी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में  क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गादत्त शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रांतीय महासचिव डाक्टर प्रदीप राठी, प्रांतीय संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा तथा डॉ राजेन्द्र पुनमिया के सानिध्य में संपन्न हुआ।

IMG 20240119 WA0418
संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा,समर्पण के ध्येय के साथ गत वर्ष भारत विकास परिषद की सादड़ी शाखा का गठन किया है।
दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम राष्ट्र गीत के बाद मंचासीन महानुभावों का परिचय एवं स्वागत हुआ। तत्पश्चात शाखा अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव ने स्वागत भाषण दिया। सदस्यों के पारस्परिक परिचय के बाद शाखा सचिव गिरधारी लाल देवड़ा ने वर्ष 23-24 का प्रतिवेदन व भावी कार्य योजना प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष सुनील दत्त ने वित्तीय प्रतिवेदन पढ़ा।
प्रांतीय संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा ने नये सदस्यों को संकल्प दिलाया। प्रांतीय महासचिव डाक्टर प्रदीप राठी ने शाखा कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गादत्त शर्मा ने स्थानीय शाखा को चार्टर प्रदान किया। तत्पश्चात सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा सुझाव आमंत्रित किए गए।
WhatsApp Image 2024 01 18 at 6.04.50 PM
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि भारत के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद् का गठन हुआ है। हमारे लिए राष्ट्र प्रथम हो। सज्जन शक्ति को संगठित कर क्रिया शील बनाना है। वही चुनाव अधिकारी गिरीश लोढ़ा ने चुनाव नियमों की जानकारी दी  तथा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई। हस्तीमल वैष्णव को अध्यक्ष, डाक्टर गिरधारी लाल देवड़ा को सचिव व सुनिल दत्त शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
नव निर्वाचित दायित्वधारियों को मंच पर आमंत्रित कर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव व शाखा सचिव गिरधारी लाल ने उद्बोधन दिया तथा विश्वास दिलाया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी परिषद के संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के आधार पर परिषद के कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गादत्त शर्मा ने मार्गदर्शन करते हुए कहा भारत विकास परिषद सेवा के साथ संस्कार के लिए काम करती है। जीवन में जो विकार है उसे सुकार में बदलना ही संस्कार है। परिषद अपनी गतिविधियों के माध्यम से संस्कार सिंचन करती है।आज संस्कार की बहुत आवश्यकता है। सेवा और संस्कार समाज में बदलाव ला सकते हैं। शाखा सचिव गिरधारी लाल शर्मा ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्र गान के साथ समारोह संपन्न हुआ। मंच संचालन कालूराम माली ने किया। समारोह के पश्चात स्वरुचि भोज का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर विजय सिंह माली, एडवोकेट संजय बोहरा, जीवराज लोहार, दिलीप परमार, भंवरलाल सुथार, गुमान सिंह राजपुरोहित, भंवरलाल घांची, डूंगाराम परिहार, जीवराज देवड़ा, शिवलाल राईका, ओम प्रकाश बोहरा, शंकर लाल परिहार, नारायण हिंगड़, मगराज हिंगड़, राजेश देवड़ा, प्रकाश चौहान, एडवोकेट विनोद मेघवाल, कांतिलाल गेहलोत, मोहनलाल, रतनलाल वैष्णव समेत नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा,समर्पण के ध्येय के साथ गत वर्ष भारत विकास परिषद की सादड़ी शाखा का गठन किया है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button