Short Newsशाहपुरा न्यूज
पर्यटन व दर्शनीय, प्राकृतिक स्थल की पहचान बना औझागर महादेव
गुरलाँ – मूलचन्द पेसवानी
नेशनल हाईवे स्थित गुरलाँ से सात किलोमीटर दूर रामपुरिया ग्राम पंचायत में औझागर महादेव ऐसा धार्मिक स्थल है जहाँ धार्मिक, प्राकृतिक, पर्यटन स्थल की पहचान बना यहाँ महादेव का मनोरहम दृश्य बड़ी चट्टानों के निचे महादेव का शिवलिंग है. यहाँ पर शिवरात्रि के अलावा भी कई श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं यहाँ हर किसी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस जगह पर सेन समाज का दरवाजा एवं बड़ी सराय बनी हुई है. कई बडी़ चट्टानें का दृश्य देख कर अद्वितीय नजारा देखने को मिलता है.
यह भी पढ़े लायंस क्लब रीजन 9 की रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन रविवार को
ढिकोला में कृभको का फील्ड डे प्रोग्राम में काश्तकारों को दी जानकारी
सेन समाज ने राजस्थान में लोकसभा में एक सीट पर प्रतिनिधित्व की मांग
I got what you mean ,saved to fav, very nice website .