Short NewsFestival
देसूरी में संचलन के दौरान छात्रा बहोश: तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल, गणतंत्र दिवस पर 71 प्रतिभाओं का सम्मान

- बाली
बाली देसूरी में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। बाली में एडीएम और एसडीएम ने सिनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में ध्वजारोहण किया।
कर्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में 71 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें छात्र छात्राएं , भामाशाह, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। देसूरी में एसडीएम विवेक व्यास और एस एचओ हरिसिंह राजपुरोहित ने ध्वजारोहण किया ।
इस दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी की कक्षा 11 वीं की छात्रा साक्षी संचलन के दौरान बेहोश होकर गिर पडी़। मौके पर मौजूद तहसीलदार हरेन्द्र सिंह ने सुझबूझ दिखाते हुए। अपनी सरकारी गाड़ी से छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रहीं हैं।