News

रोटरी इंटरनेशनल नीमराणा ने मनाया सीए व डॉक्टर्स डे

रोटरी इंटरनेशनल नीमराणा ने मनाया सीए व डॉक्टर्स डे. अलवर जिले के नीमराना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में रोटरी इंटरनेशनल नीमराना के तत्वावधान में सीए और चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी इंटरनेशनल नीमराना अध्यक्ष सोनू चौधरी एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सभी आगंतुकों का फूल माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीपीआर कंपनी उप प्रबंधक जानिया ओएडा रहे।

वहीं विशिष्ट अतिथि सचखंड हॉस्पिटल निदेशक डॉ.गजराज यादव, सोनी देवी निदेशक डॉ.गजराज यादव, जगमोती डायग्नोस्टिक निदेशक डॉ.राजपाल यादव ईएसआईसी से डॉ.महेश यादव,डॉ.ओपी यादव, डॉ.चारू गुप्ता, डॉ.आयना यादव, डॉ.कप्तान यादव,डॉ.पीयूष अरोड़ा, सीए मुकेश गुप्ता,सीए नवीन गोयल, सीए भीम चौहान, राकेश गुप्ता रहे। रोटरी क्लब अध्यक्ष सोनू चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यकारिणी का विस्तार करने पर चर्चा एवं रोटरी इंटरनेशनल द्वारा समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताते हुए सभी सदस्यों को रोटरी क्लब इंटरनेशनल की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के अंत में क्लब सदस्यों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 25 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर चेतन शर्मा,सीए रोचक गुप्ता, सीएस चांदनी खंडेलवाल, राजसिंह चौहान एवं मंच संचालक योगेश भारद्वाज सहित रोटरी इंटरनेशनल नीमराना के सदस्य मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:52