मेघवाल समाज का मार्गदर्शन शिविर 16 जून को देसूरी में

- देसूरी
श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान आगामी 16 जून रविवार को मेघवाल समाज का विशाल शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर देसूरी के अम्बेडकर भवन में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा।
शिविर में ज्ञान ज्योति शिक्षण सेवा संस्थान, उदयपुर के निदेशक इंजी. राहुल मेघवाल,रा. कन्या महाविद्यालय तखतगढ़ के सहायक आचार्य दिनेश कुमार जोगसन,गुड़ा जैतसिंह निवासी व्याख्याता डॉ.महेंद्र कडेला,रसायन विज्ञान व्याख्याता जोजावर शशि कुमार डांगी,पीएचईडी देसूरी के कनिष्ठ अभियंता हेमराज,कृषि विभाग पाली के सहायक निदेशक शंकरलाल मोबारसा,राजकीय पीजी महाविद्यालय भोपालगढ़ के वनस्पति शास्त्र सहायक आचार्य डॉ. पूंजाराम इन्केशवर मार्गदर्शक के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस आयोजन की सफलता के लिए संस्थान अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा की अध्यक्षता व कोषाध्यक्ष नेमाराम राठौड़ की मौजूदगी में रविवार को घाणेराव में बैठक हुई। बैठक में मौजूद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पाल सिंह,जिला सचिव नारायणलाल तंवर,पूर्व अध्यक्ष देदाराम वाघोणा,पूर्व कोषाध्यक्ष तुलसीराम बोस,प्रकाश मोबारसा,कार्यक्रम संयोजक सुरेश भाटी व ललितेश मेघवाल ने शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की।