Newsबड़ी खबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का फॉलोअप शिविर आयोजित, शिविर में योजनाओं के लाभ से 1312 व्यक्ति हुए लाभान्वित

भीलवाड़ा, 22 फरवरी| विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पूर्व में आयोजित कैम्प में वंचित रहे परिवारों व व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गुरुवार को दो स्थानों पर कैम्प लगाया गया।

मूलचन्द पेसवानी

जिला संवाददाता महासचिव, प्रेस क्लब शाहपुरा

नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैम्प गुरुवार को नगर परिषद परिसर एवं कांवाखेडा में सम्पन्न हुआ। आयोजित शिविर में कुल 1312 व्यक्ति लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि कैम्प में 6 योजनाओ की स्टॉल लगाई गई, जिसमे वंचित परिवार/व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। कैंप में 303 को उज्ज्वला योजना, 174 आयुष्मान कार्ड, 226 पीएम स्वनिधि योजना एवं 74 आधार अपडेशन एवं 535 व्यक्तियों का हैल्थ चैकअप किया जाकर योजनाओं में पंजीकरण / लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, सभापति राकेश पाठक, पार्षद राजेश सिसोदिया, मुकेश शर्मा, श्यामलाल मल्होत्रा सहित अनिल सिंह जादौन एवं थानसिंह चन्देल, शंभुलाल वैष्णव व जनप्रतिनिधिगणों ने वैन का स्वागत किया और कैम्प का अवलोकन करके लाभार्थीयों को योजनाओ में मिल रहे लाभ की जानकारी ली।

आयुक्त ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैम्प नगर परिषद भीलवाडा में दिनांक 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 को कुल 14 कैम्प आयोजित हुए थे जिसमें लगभग 17000 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया और 15432 व्यक्तियो / परिवारों को लाभान्वित किया गया था।

Read Also   अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने रोका, किया पुलिस के हवाले, पुलिस कर्मी ने छीने मोबाइल

जल जीवन मिशन कार्यों की गुणवत्ता में नही बरतें लापरवाही: जिला कलक्टर

ऊर्जा राज्य मंत्री व भीलवाड़ा लोकसभा प्रभारी नागर का भाजपा कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत

मनुष्य अपनी मुक्ति एवं सहजता से उध्दार के लिए भागवत सुने- कुलदीप तिवारी

अमृत महोत्सव समारोह में पू.स्‍वामी गोविंददेव गिरि का सीएम एकनाथ शिंदे ने किया सम्मान

हिन्दू संगठनों ने आंदोलन के पश्चात प्रतीकात्मक पूजा कर केंद्र सरकार से की मांग

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button