News

अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, जीरो टॉलरेंस पर कारवाई

21 प्रकरण बनाकर 27 वाहन किए जब्त

भीलवाड़ा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध विशेष अभियान के प्रथम दिन गुरूवार को जिले में कुल 21 प्रकरण बनाकर 27 वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 1 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं।

अवैध खनन

अभियान के प्रथम दिन जिले के शम्भूगढ़ में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज बजरी का अवैध खनन कर निर्गमन करते हुए, रायपुर में 3 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए, आसींद में 1 ट्रेलर खनिज ग्रेनाईट का अवैधन निर्गमन, कारोई में 6 ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी का अवैध निर्गमन, रामपुरिया (कारोई) में 2 जेसीबी व 3 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध ईट मिट्टी के खनन, काछोला में 1 जेसीबी व 3 डम्पर खनिज मिट्टी निर्गमन करते हुए जब्त किए गए, साथ ही बडलियास में बजरी की 6 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

खनिज अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में खनिज बजरी के अवैध खनन पर रोकथाम अभियान के तहत तहसील भीलवाड़ा के बड़लियास क्षेत्र में उनके द्वारा राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार  मदन मोहन शर्मा मय हल्का पटवारीगण पुलिस थाना बड़लियास के जाप्ते के साथ गहन निरीक्षण और चेकिंग की गई।

नाहरगढ़ क्षेत्र में बनास नदी के पेटे में दुर्गम स्थान पर पुरानी स्टॉक की गई बजरी अलग अलग ढेरियों में करीबन 400 टन पड़ी पाई गई। मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। मौके पर जेसीबी मशीने लगाकर नदी क्षेत्र में बिखेर कर खुर्द बुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है।


यह भी पढ़े 

रात्रि11 बजे तक खुलें रहेंगे भीलवाड़ा के बाजार,अपराधिक प्रवृत्ति वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

रायला थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को न्यायालय में पेश किया  

अवैध पिस्टल के साथ भीलवाड़ा के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

श्रमिकों को 5000 हृदय घात से बचाव के महेश आरोग्य किट बाटेंगे


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

खबरों में अपडेट रहने के लिए यहां क्लीक कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button