Short Newsस्थानीय खबर
अन्तर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर AIMA शाखा पाली ने किया हवन, मांगी खुशहाली
पाली
अन्तर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया एसोशिएशन जिला शाखा पाली के द्वारा यज्ञ हवन कर खुशहाली की कामना की है।
AIMA शाखा कार्यालय पाली अशोक नगर में घर घर यज्ञ के तहत शुक्रवार को देवयज्ञ करके देश में शांति एवं खुशहाली की मंगल कामना की गई। आईमा पाली मीडिया प्रभारी राजूराम विश्नोई ने बताया कि देव यज्ञ में अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य, महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव सपत्नीक मुख्य यजमान बने। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भाटी, आर्य भजनोपदेशक हुकमाराम बंजारा, और आर्य समाज के महेश बागड़ी ने ईश भक्ति काव्य सुनाया। यज्ञ के पश्चात आईमा मीडिया एसोशिएशन की और से घेवरचन्द आर्य, पुनमचन्द वैष्णव एवं ओमप्रकाश भाटी द्वारा हुकमाराम आर्य एवं महेश बागड़ी का स्वागत पट्टीका और साफा बंधवाकर बहुमान किया गया।
Loading ...
यह ही पढ़े चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 5 से
I believe this web site has got some rattling wonderful information for everyone :D. “I like work it fascinates me. I can sit and look at it for hours.” by Jerome K. Jerome.