स्थानीय खबरNews

बाल अभिरुचि शिविर में सीख रहे आत्मरक्षा के गुर

  • सादड़ी

सेवा भारती समिति व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में चल रहे बाल अभिरुचि शिविर में दक्ष प्रशिक्षक सरस्वती पालीवाल के सानिध्य में बच्चे आत्मरक्षा के गुर सीख रहे हैं।

शिविर संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि शिविरार्थियों को टोली सावधान, टोली आराम से, टोली अलर्ट की स्थितियों के साथ फाइटिंग पोजीशन की जानकारी दी गई तथा मिडल पंच,अपर पंच,लोअर पंच, टाईगर पंच,नकुते पंच, एल्बो पंच,हुक पंच, मवेशी पंच और एकल पंच की जानकारी देकर अभ्यास कराया। बच्चे भी उत्साहपूर्वक आत्मरक्षा के गुर सीख रहे हैं। देवड़ा ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में बच्चे आत्मरक्षा में निष्णात हो सके ऐसी व्यवस्था की गई है।

देवड़ा ने बताया कि बाल अभिरुचि शिविर में पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योगसाधक मोहनलाल सोलंकी के निर्देशन में योग प्राणायाम का अभ्यास नियमित रुप से कराया जा रहा है तो सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल के निर्देशन में पेंटिंग, म्यूजिक,डांस व आर्ट्स एंड क्राफ्ट की कक्षाएं आयोजित की जा रही है। बीच-बीच में गिरधारी लाल देवड़ा व अरविंद परमार बालोचित खेल खिलाते हैं। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव की ओर से आज भी बच्चों को प्रभावना दी गई। उल्लेखनीय है कि 20मई से शुरू हुए इस बाल अभिरुचि शिविर का समापन 29मई को होगा। शिविर में 50विद्यार्थियो ने अपना पंजीयन कराया है।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

5 Comments

  1. The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.

  2. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point. You definitely know what youre talking about, why throw away your intelligence on just posting videos to your blog when you could be giving us something enlightening to read?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button